लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ विकास प्राधिकरण फ्लैटों का अनुरक्षण शुल्क जमा करने के लिए अपार्टमेंटों में शिविर लगा रहा है। इस क्रम में शनिवार को गोमती नगर स्थित पारिजात अपार्टमेंट व जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-जे स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में शिविर लगाया गया। आवंटियों ने लगभग 31.58 लाख रुपये अनुरक्षण शुल्क जमा कराया। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि आवंटियों ने मांग की थी कि अनुरक्षण शुल्क जमा कराने के लिए अपार्टमेंट्स में ही शिविर लगाया जाए। उपाध्यक्ष ने जनहित में निर्णय लेते हुए बात मान ली। इसी क्रम में शनिवार को पारिजात एवं सृष्टि अपार्टमेंट में शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 5:00 बजे तक शिविर लगाया गया। इस दौरान सृष्टि अपार्टमेंट में 22,10,824 और पारिजात अपार्टमेंट में 9,47,823 रुपये अनुरक्षण शुल्क प्राप्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...