संभल, सितम्बर 23 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के गांव सतूपुरा निवासी प्रेमराज त्यागी पुत्र लल्लू सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई पोर्टल पर जिलाधिकारी को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत सतूपुरा में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अपात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाए जा रहे हैं। प्रेमराज त्यागी का कहना है कि शासकीय मानकों व पात्रता नियमों को दरकिनार कर यह कार्य किया जा रहा है। पंचायत को भेजी गई सूची में राशन कार्ड में 60 वर्ष से अधिक आयु दर्शाए गए व्यक्तियों के नाम शामिल हैं, जबकि वास्तविकता में उनकी उम्र 60 वर्ष से काफी कम है। इस कारण कई अपात्र लोग योजना का लाभ उठा रहे हैं, जबकि पात्र व्यक्तियों को अब तक कार्ड नहीं मिले। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पूर्व में बने आयुष्मान कार्डों में भी अधिकांश ...