गाजीपुर, जनवरी 12 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर सोमवार को उपजिलाधिकारी संजय यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की गई। बैठक में खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों को निर्देशित किया कि खाद्य सुरक्षा समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं और सभी सदस्य सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण की निगरानी अपने-अपने स्तर से सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। उन्होंने शासन की मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि कोई भी गरीब और पात्र परिवार खाद्यान्न से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके साथ ही अपात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड निरस्त कर नए पात्रों का चयन कर उनके राशन कार्ड बनाए जाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक ...