चित्रकूट, जनवरी 19 -- चित्रकूट। कर्वी विकासखंड क्षेत्र के बनवारीपुर मजरा इटरौर भीखमपुर के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन के साथ डीएम को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि उनके यहां सचिव और पंचायत मित्र ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वे किया है। जिन लोगों से मोटी रकम मिली है, उनके नाम सूची में शामिल किए गए है। गरीब और पात्र लोगों का नाम सूची में शामिल न करके उनको वंचित कर दिया है। आरोप लगाया कि कई लोगों को पहले भी आवास मिल चुके है। कुछ लोगों के पास चार पहिया वाहन और पक्के मकान है। फिर भी उनको सूची में शामिल किया गया है। इस दौरान मनधीर, शिवनारायन, कुसमा, सुमन देवी, राकेश, चुनबाद, मंटू, पूरन, रामसंवारे, चुनिया, पार्वती, कमलेश, गुडिया, कल्पना, कुबेर, कमल सिंह आदि लोग मौजूद रहे। 19 सीएचआई-03: कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते इटरौर भीखमपुर...