जहानाबाद, सितम्बर 18 -- मेहंदिया, एक संवाददाता मेहंदिया थाना क्षेत्र के जयपुर ग्राम से गुरुवार की शाम एक अपाचे बाइक से 25 लीटर देसी शराब बरामद हुई, जिसके बाद उक्त बाइक को जप्त कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया की गस्ती के दरमयान पुलिस को जयपुर में खड़ी एक अपाची बाइक पर नजर पड़ी। संदेह के आधार पर पुलिस उस बाइक के नजदीक पहुँचने ही वाली थी कि बाइक सवार चकमा देकर फरार हो गया। जिसके बाद बाइक को थाना लाया गया।बाइक पर 25 लीटर देसी शराब रखी हुई थी। एक और शराब बरामदगी सोहसा स्थित सुखदेव बिगहा से की गई। इस ग्राम के बाहर एक बसवारी से 6 लीटर देसी शराब बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...