नई दिल्ली, जून 9 -- TVS मोटर कंपनी ने अपनी लोकप्रिय अपाचे (Apache) सीरीज की 20th एनिवर्सरी के मौके पर एक दमदार तोहफा दिया है। कंपनी ने नई जेन की TVS अपाचे RTR 200 4V 2025 लॉन्च की है। यह बाइक सिर्फ एक अपग्रेड नहीं है, बल्कि एक नई सोच, नई टेक्नोलॉजी और नए जोश का प्रतीक है। OBD2B नॉर्म्स के साथ यह बाइक अब और भी ज्यादा पावरफुल, सेफ और टेक-फ्रेंडली हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- इस कंपनी के टू-व्हीलर की डिमांड में 2 लाख यूनिट का इजाफा; ये होंडा या बजाज नहींनई अपाचे RTR 200 4V 2025 में क्या खास? नई अपाचे RTR 200 4V 2025 OBD2B कंप्लायंट बाइक है। ये भारत सरकार के नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। इसमें नया 37mm USD फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। इसमें बेहतर कंट्रोल और फास्ट कॉर्नरिंग के लिए हाइड्रोफॉर्म्ड हैंडलबार मि...