हरिद्वार, नवम्बर 16 -- हरिद्वार में युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में पीड़ित को सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं। शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि क्रिस्टल वर्ल्ड के पास कार सवार युवकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने पूरे जनपद में अलर्ट जारी कर तत्काल सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। बहादराबाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें पंजाब नंबर की कार और छह युवकों की संलिप्तता सामने आई। पीड़ित के पिता अनिल कुमार, निवासी शिवालिक नगर की तहरीर पर थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया। सर्विलांस और लगातार खोजबीन के आधार पर...