गिरडीह, सितम्बर 22 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़थम्बा ओपी पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने घोड़थम्बा ओपी कांड संख्या 248/25 धारा 137(2) बीएनएस में नामजद पीड़िता को कोलकाता से सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है। साथ ही इस कांड के मुख्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले को लेकर ओपी प्रभारी धर्मेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि इस मामले में अपहृत पीड़िता कोलकाता में है। त्वरित कार्रवाई करते हुए घोड़थम्बा पुलिस ने छापेमारी कर पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया। इस दौरान नामजद अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास कुमार दास, पिता विनोद दास, ग्राम गोसाईराईडी, थाना धनवार, घोड़थम्बा ओपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के ...