मोतिहारी, दिसम्बर 23 -- मोतिहारी, निसं। शहर के बलुआ टाल मानसपुरी से अपहृत किशोर को नगर पुलिस ने मुजफ्फरपुर से बरामद किया है। अपहृत किशोर ढाका थाना क्षेत्र के चंदन बारा गांव निवासी परवेज आलम का भतीजा आरिफ आलम (13) है। उसे मुजफ्फरपुर जीआरपी की मदद से उसे सकुशल बरामद किया गया है। इसकी जानकारी सदर-1 डीएसपी दिलीप कुमार ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि बरामद बच्चे का न्यायालय में बयान दर्ज करायी जाएगी। इसके साथ ही परिजनों से 50 हजार रुपए साइबर ठगी करने के मामले में नगर थाना में अलग से एफआईआर दर्ज की जाएगी। 20 दिसंबर को लापता हुआ था आरिफ आलम : ढाका थाना क्षेत्र के चंदन बारा निवासी परवेज आलम के बयान पर 21 दिसंबर को नगर थाना में अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें कहा था कि उसका परिवार नगर थाना क्षेत्र के बलुआ टाल मानसपुरी आजाद नगर में रहता है...