हाजीपुर, दिसम्बर 28 -- लालगंज,संवाद सूत्र। करताहां थाने की पुलिस ने एक नाबालिग अपहृता को मुजफ्फरपुर से बरामद कर उसके बयान के लिए हाजीपुर न्यायालय भेज दिया। वहीं इस के एक आरोपी विक्रांत कुमार को जेल भेजा। इस संबंध में करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि करताहां थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय नाबालिग़ लड़की का अपहरण कर लिए जाने का मामला करताहां थाना में दर्ज कराया था। जिसमे उन्होंने थाना क्षेत्र के ही करताहां जगदीशपुर गांव निवासी विक्रांत कुमार समेत पांच अन्य लोगों पर अपहरण कर लिए जाने का इल्जाम लगाया था। जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए करताहां थाना की पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर अपहृता लड़की और विक्रांत कुमार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर करताहां थाना लाया। जिसके बाद शनिवार को उसके बयान के लिए हाजीपु...