लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- किशोरी का अपहरण व दुराचार के एक चर्चित मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी चारों युवकों को बरी कर दिया है। मामले की सुनवाई कर रही एडीजे नूरी अंसार ने आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूतों के अभाव में चारों आरोपियों को बरी कर दिया। मई 2014 में कोतवाली थाना क्षेत्र की एक किशोरी अपने घर से अपनी नानी के घर जा रही थी। रास्ते में शहर के मोहल्ला महाराजनगर का रहने वाला उसका कोचिंग टीचर कासिफ मिला जो किशोरी को नोट्स देने के बहाने अपने घर ले गया। उसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर उसे लखनऊ ले गया और सामूहिक दुराचार किया। मामला राजनैतिक होने की वजह से काफी बवाल हुआ और तत्कालीन पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठे। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी कासिफ, उसके पिता अशफाक और साथियों अफसर व साजिद समेत पांच आर...