मुजफ्फर नगर, जून 12 -- क्षेत्र के एक गांव से युवती के अपहरण के बाद बलात्कार के आरोपी को छपार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। क्षेत्र के गांव से शीश खान पुत्र कय्यूम खान चार दिन पूर्व गांव की ही दूसरे समुदाय की युवती को नशीला पदार्थ सुनकर अपहरण कर ले गया था। अपहृत युवती दूसरे समुदाय की होने के कारण कस्बे में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। कई संगठनों ने छपार थाने पर पहुंचकर युवती के शीघ्र ही बरामद करने की मांग की थी। जिसके चलते छपार पुलिस ने रामपुर तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शीश खान से पूछताछ के बाद अपहृत युवती को भी बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि तीन दिन तक शीश खान ने उसके साथ नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में बलात्कार किया। छपार पुलिस ने आरोपी युवक को अपहरण व बलात्कार की धाराओं में जेल भेज दिया। कस्बे ...