मथुरा, दिसम्बर 12 -- चौमुहां। थाना जैंत क्षेत्र के गांव चौमुहां निवासी युवक का अपहरण कर मारपीट व फिरौती मांगने के आरोप में इलाका पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया है। अन्य की तलाश कर रही है। बताते चलें कि विगत दिन चौमुहां निवासी गौरव को कार सवार युवकों ने मारपीट करने के बाद गाडी में डाल कर ले गये थे और पलवल में अलावलपुर चौक के समीप से फरोती मांगी थी। बाद में कार सवार उसे मारपीट कर अलालपुर चौक, पलवल पर छोड़ कर भाग गए थे। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना जैंत पर मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी जैंत उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि युवक के अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में हरियाणा के जिला पलवल निवासी ललित को गिरफ्तार कर चालान किया है। इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार एटियोस बरामद की है। अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। ...