श्रावस्ती, जनवरी 23 -- इकौना। बाजार से सामान खरीदने गई एक युवती को एक आरोपी बहला-फुसला कर अपहरण कर ले गया था। जिसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया और शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इकौना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती 24 दिसम्बर को इकौना बाजार से कुछ सामान खरीदने आई थी। जिसके बाद युवती वापस घर नहीं गई। युवती की मां ने इकौना थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कंजड़वा निवासी वीरेन्द्र कुमार पासवान पुत्र हवलदार बेटी का अपहरण कर ले गया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया। साथ ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया। युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढाई थी। इस मामले में पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। गुरुवार शाम को पुलिस...