पूर्णिया, जनवरी 15 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के परबत्ता महादलित टोला से गायब 10 दस वर्षीय बालक मनखुश कुमार को रघुवंशनगर थाना पुलिस द्वारा बालक के घर से ही सकुशल बरामद कर लिया गया है। बरामदगी के बाद बालक को न्यायालय में बयान के लिए भेजा गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रघुवंशनगर थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि मामले में मधेपुरा जिला के परवाहा वार्ड संख्या 2 निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में अपहृत बालक की मां बिंदुला देवी पति विनोद ऋषिदेव द्वारा थाना में दिए आवेदन में बताया गया है कि 12 जनवरी को 3 बजे मेरा 10 वर्षीय बेटा मनखुश कुमार बकरी चराने गांव के बगल कूड़ादान के पास गया था। शाम 5 बजे गांव के कुछ लड़कों द्वारा बताया गया कि आपके बेटे को उजला च...