सहरसा, सितम्बर 6 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत अंतर्गत बिन्दपुरा गाछी में गुरुवार की देर रात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। थाना पुलिस ने अपहरण की साजिश को नाकाम करते हुए अधेड़ व्यक्ति को मुक्त कराया और मौके से चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक भी जब्त की है। घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की देर रात वह पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले हुए थे। इसी दौरान बिन्दपुरा गाछी के समीप दो बाइक पर पांच व्यक्ति जाते हुए दिखे। संदिग्ध लगने पर जब उन्हें रोका गया और पूछताछ की गई तो एक व्यक्ति ने स्वयं को बलहमपुर वार्ड नंबर-10 निवासी 55 वर्षीय शंभू मेहता बताया और कहा कि उसे जबरन अगवा किया जा रहा है। तत्काल पुलिस ने क...