हाजीपुर, अगस्त 30 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। बरांटी थाना क्षेत्र के एक गांव से पीड़ित भाई ने अपनी बहन के अपहरण को लेकर बरांटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि मेरे बगलगीर सोनू पांडे पिता बैद्यनाथ पांडे निवासी ग्राम अजमतपुर ने मेरी बहन को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर भाग गया। मेरी बहन घर से 90 हजार रुपये नकद व गहने जेवर करीब 70 हजार रुपए का था, सभी अपने साथ लेकर चली गई। दोनों का मोबाइल घर में ही छोड़ कर गया है। आवेदन में थानाध्यक्ष से अपने स्तर से जांच कर बहन की बरामदगी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...