कौशाम्बी, सितम्बर 2 -- कोखराज थाना क्षेत्र की एक किशोरी को अगवा करने के बाद मां-बेटे ने घर में बंधक बना लिया। जानकारी पर बेटी को छुड़ाने पहुंची मां से अभद्रता की। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी किशोरी को लेकर फरार हो गए। मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किशोरी व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोखराज क्षेत्र की पीड़िता ने बताया कि उसकी 16 साल की बेटी को करारी इलाके के नेवारी निवासी गोरेलाल पुत्र बनवारी लाल ने अपने जाल में फंसा लिया था। 31 अगस्त की रात बेटी का अपहरण कर लिया। पीड़िता के मुताबिक, बेटी को खोजते हुए दूसरे दिन वह आरोपी के घर पहुंची। आरोपी ने अपनी मां तारा देवी के साथ मिलकर बिटिया को अपने मकान के एक कमरे में बंद कर रखा था। उसे छोड़ने के लिए कहने पर मां-बेटे ने गाली-गलौज करते हुए उसे भगा दिया। शिकायत करने पर जान से मार ...