बलिया, सितम्बर 11 -- बलिया। पकड़ी पुलिस ने एकभिटिया सोनाडीह निवासी शिवलाल चौहान को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ कुछ दिनों पहले अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच आरोपी को गौरनिया प्राईमरी स्कूल के पास से दबोच लिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसओ लालमणि सरोज, सिपाही विजय यादव, धर्मेंद्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...