बेगुसराय, मई 29 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान, प्रतिनिधि। भाकपा-माले ने बेगूसराय में बढ़ते अपराध, प्रशासनिक विफलता और दलित-गरीब समुदायों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ आंदोलन तेज करने की घोषणा की है। माले जिला सचिव सह राज्य स्थाई समिति सदस्य दिवाकर प्रसाद ने सदर अस्पताल जाकर खोदावनपुर में सामंती दबंगों द्वारा बर्बरतापूर्वक पिटाई में घायल ई-रिक्शा चालक रघुनाथ पासवान से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मांग की कि रघुनाथ पासवान पर हमला करने वाले दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर करवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपहरण, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं से आम जनता डरी हुई है और डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल है। अपहृत हम पार्टी नेता राकेश साह की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित नहीं करना प्रशासन की असफलता का प्रतीक है। उन्होंने सवाल उठाया कि दलितों के मुद्दो...