नवादा, दिसम्बर 28 -- नवादा/वारिसलीगंज, हिसं/निसं। नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड में स्थित अपसढ़ गांव न केवल अपनी ऐतिहासिक और पुरातात्विक विरासत के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां का विशाल और मनोरम तालाब आज के समय में एक उभरता हुआ पिकनिक स्पॉट बन गया है। इतिहास और प्रकृति का अनूठा संगम देखने के लिए यहां हर साल लोग जुटते हैं। अपसढ़ तालाब का सैरोदह घाट इतना बड़ा है कि इसके किनारे बैठकर ठंडी हवाओं का आनंद लेना समुद्री तट जैसा अहसास कराता है। सर्दियों की गुनगुनी धूप में यहां का नजारा अद्भुत होता है। आसपास का खुला मैदान और छायादार वृक्ष पिकनिक को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है। तालाब के चारों ओर पर्याप्त खुली जगह है, जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ लिट्टी-चोखा बनाने और सामूहिक भोज का आनंद लेते हैं। पुराने विशाल पेड़ प्राकृतिक छतरी का काम करते है...