जमुई, जनवरी 20 -- चकाई । निज प्रतिनिधि स्थानीय किसान भवन में सोमवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखंड समन्वयक, स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं स्वच्छता कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से चकाई, बामदह और चंद्रमंडी पंचायत के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कार्यों के बेहतर निष्पादन और रखरखाव को लेकर चर्चा की गई। मौके पर मौजूद प्रशिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशों का अनुपालन करते हुए चकाई प्रखंड की सभी 23 पंचायतों के लिए एक रोस्टर तैयार किया गया है, जिसके आधार पर सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पूर्व में भी स्वच्छता पर्यवेक्षक को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अभी उन्हें र...