देवरिया, दिसम्बर 27 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के गोनाह सूरतपुरा में युवक की हत्या केवल अपशब्द बोलने पर हुई थी। हत्योरापी चंदू पुलिस गिरफ्त में आते ही पूरा राज उगल दिया है। देर शाम तक पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही थी। घटना में प्रयुक्त सिलबट्टा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम गोनाह सूरतपुरा गांव के मनीष तिवारी की गांव के रहने वाला चंद्रमोहन मिश्रा उर्फ चंदू से दोस्ती थी। दोपहर को वह चंदू के घर गए थे। चंदू ने सिलबट्टा से मनीष के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे मनीष की मौत हो गई। इस मामले में आरोपी चंद्रमोहन मिश्रा उर्फ चंदू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो पूछताछ में आरोपी ने घटना का पूरा राज उगल दिया है। उसने बताया कि दोनों दोपहर को शराब पी रहे थे, अचानक विवाद हो ग...