पटना, सितम्बर 2 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने प्रधानमंत्री द्वारा राजद पर लगाए गए आरोप को तथ्यहीन और झूठा करार दिया है। मंगलवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां के बारे में जिस किसी ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया, राजद ने उसकी निंदा की। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि आरोपित व्यक्ति का राजद से कोई दूर-दूर का संबंध नहीं है। अमर्यादित शब्दों का प्रयोग जिस मंच से किया गया था, उसके इर्द-गिर्द राजद का कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं था। इसके बावजूद अगर प्रधानमंत्री राजद पर आरोप लगा रहे हैं तो इससे साफ है कि वे लोगों का हमदर्दी पाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...