मथुरा, जनवरी 14 -- रिफाइनरी ने टाउनशिप में 55 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग की जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता कराई। इसमें करीब 50 टीमों में दो-दो खिलाड़ियों ने भाग लिया। वरिष्ठ खिलाड़ियों के उत्साह, खेल भावना से प्रतियोगिता रोमांचकारी बन गई। फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। इसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार चौहान एवं मधुरेंद्र सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता है। दोनों खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में निरंतर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर प्रतिद्वंद्वी टीमों को कड़ी चुनौती देकर जीत हासिल की। समापन पर रिफाइनरी पदाधिकारियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसी खेल प्रतियोगिता शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्फूर्ति एवं सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देती हैं। डॉ. अनिल कुमार चौहान एवं मधुरें...