गुमला, सितम्बर 20 -- गुमला, संवाददाता। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान शुक्रवार को कई ग्रामीणों ने अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाईक के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। जिनमें राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेम टोली कामडारा की घेराबंदी और आर्थिक रूप से कमजोर असनी पंचायत की रिया उरांव को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग प्रमुख रही। विद्यालय समिति ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित विद्यालय में घेराबंदी न होने से जंगली हाथियों और अन्य जानवरों का प्रवेश होता है, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर खतरा है और किचन गार्डन को भी नुकसान पहुंचता है। अपर समाहर्ता ने इस विषय को संबंधित विभाग को भेजने का आश्वासन दिया। वहीं रिया उरांव के रोजगार आवेदन को जेएसएलपीएस को अग्रसारित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।इसके अलावा कई आवेदनों में जमीन विवाद, मानदेय भुगतान,योजनाओ...