दुमका, सितम्बर 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता राजीव कुमार की अध्यक्षता में डीसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम त्रैमासांत जून में दुमका जिले के बैंको की प्रगति पर समीक्षा की गई। जिसमें जिले का वार्षिक ऋण योजना लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले के सीडी रेश्यो को 37.20% से बढ़ाकर आरबीआई के मानक अनुसार कम से कम 40% तक का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। झारखंड स्टेट को-ओपरेटिव बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक, इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा बैंक ऑफ इंडिया के सीडी रेश्यो मे निराशाजनक प्रदर्शन पर छोभ प्रकट करते हुए कहा की आप सभी यथाशीघ्र इसे आरबीआई मानक के अनुसार पूर्ण करें। अपर समाहर्ता ने आगे चर्चा के दौरान सभी बैंको के प्रतिनि...