गढ़वा, दिसम्बर 23 -- केतार। अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडीएस गोदाम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गोदाम में उपलब्ध खाद्यान्न की स्टॉक पंजी व वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक सिद्धेश्वर नाथ सिंह को जिला से प्राप्त खाद्यान्न को ससमय निर्धारित मात्रा में वितरण करने और राशन वितरण में पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी सभी लोगों की है। उन्होंने गोदाम में किए गए राशन भंडारण की बारीकी से जांच कर आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवानंद राम, सीओ सह प्रभारी एमओ प्रशांत कुमार, गोदाम प्रबंधक सिद्धेश्वर नाथ सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।...