पिथौरागढ़, जनवरी 21 -- पिथौरागढ़। कुमाऊं मण्डल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एसपी सेमवाल ने जिले के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर पठन पाठन व्यवस्था परखीं। बुधवार को विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अपर निदेशक माध्यमिक कुमाऊं ने जीजाईसी देवलथल, जीजीआईसी मूनारोट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से भी प्रशन पूछें। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को कहा। अपर निदेशक माध्यमिक कुमाऊं ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। यहां मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम रोहली, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक तरुण कुमार पन्त, मुख्य प्रशासनिक अधिरारी जगमोहन रौतेला, अनिल कुमार, राजेंद्र राणा, हरीश सेठी सौरभ चंद, दिनेश भट्ट, जयन्त भट्ट, कमल किशोर, बिक्रम नेगी, स...