हरदोई, जनवरी 24 -- हरदोई। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ अविमुक्तेश्वरानंद ने जो छींटाकशी, बयानबाजी की है वह बहुत गलत है। वह खुद एक उच्च कोटि के गुरु हैं। भारत में एक लोकतांत्रिक व्यवस्था है। देश के संविधान से ऊपर कोई नहीं है। माघ मेले और कुंभ में नियमों के उल्लंघन की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। सभी को व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए। शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शहर आईं अपर्णा यादव ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार पीठों की व्यवस्था सर्वोपरि है। मौजूदा समय में जो लोग खुद को इस पद पर बता रहे हैं उनके पास वास्तव में वह 'उपाधि' है या नहीं, यह जांच का विषय है। इससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मैं यह नहीं कहती कि कौन वैध या अवैध है पर यह जानना जरूरी है।...