पूर्णिया, जून 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान जिले में गैर कानूनी गतिविधि पर रोक के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपाई एवं इसे आगे भी जारी रखने का संकल्प दुहराया। साथ ही जिले में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अपराध नियंत्रण के लिए गिरफ्तारी, वारंट एवं कुर्की- जब्ती का तामिला गश्ती तथा छापेमारी आदि पर ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान विभिन्न थानों का कांडों की समीक्षा की गई एवं जहां जो कमी पाई गई, वहां के थानेदारों को सुधार लाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एएसपी आलोक रंजन आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दु...