पूर्णिया, अगस्त 29 -- केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में बुधवार को अनुपम राज ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद गुरुवार की शाम थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति जानने को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों के साथ बैठक कर औपचारिक जान-पहचान की और स्वयं का परिचय दिया। साथ ही नए थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों से थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित न ए पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ संयुक्त बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। मौके पर राजघराने की बहु मृदुला सिन्हा, पूर्व मुखिया विजय प्रकाश गौतम, पैक्स अध्यक्ष बीरबल कुमार ...