सीवान, दिसम्बर 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रेल थाना परिसर में बुधवार को रेल परिक्षेत्र व ट्रेनों में अपराध नियंत्रण को लेकर एक महत्वपूर्ण समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता रेलवे आरक्षी अधीक्षक, मुजफ्फरपुर वीणा कुमारी ने की। इस दौरान राजकीय रेल पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी मौजूद रहे। गोष्ठी में पदाधिकारी ने सभी से यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। कहा कि ट्रेनों व स्टेशन परिसरों में यात्रियों और इनके सामानों को लेकर चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण आवश्यक है। इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ को आपसी तालमेल के साथ मिलजुल कर कार्य करना होगा। इसलिए स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, यार्ड, ट्रेनों के अंदर नियमित गश्त बढ़ाने के साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। गोष्ठी ...