पटना, जुलाई 14 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर कुंदन कृष्णन और पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा से बात की। दोनों से अपराध नियंत्रण को लेकर कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करने का आग्रह किया है, ताकि पटना में भय का माहौल न रहे। उन्होंने कहा कि संगीन मामलों में त्वरित कार्रवाई कर कांड का पर्दाफाश किया जाए और दोषियों को सजा दिलाई जाए। उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बातचीत के दौरान पटना में पुलिस गश्त बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार ने अपराध नियंत्रण में प्रभावी काम किया है और इस छवि को बनाए रखना आवश्यक है। श्री प्रसाद ने पुलिस पदाधिकारियों से यह भी आग्रह किया कि अगर कुछ तत्व षड्यंत्र के तहत अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई ...