रुडकी, अगस्त 28 -- कोतवाली मंगलौर में गुरुवार को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने, अफवाहों पर अंकुश लगाने और अपराध नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस ने क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों और ग्राम प्रहरियों के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस और ग्रामीण समुदाय के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना तथा गांवों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना था। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी रफत अली ने क्षेत्र में फैल रही अफवाहों और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने ग्राम प्रहरियों को निर्देश दिए कि वे गांव में किसी भी संदिग्ध गतिविधि या महत्वपूर्ण सूचना पुलिस तक पहुंचाएं, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक गांव में सुरक्षा ...