देवघर, दिसम्बर 18 -- जसीडीह। अपराध अनुसंधान की गुणवत्ता सुदृढ़ करने और वैज्ञानिक साक्ष्यों के माध्यम से अपराधियों तक प्रभावी ढंग से पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार से डाबरग्राम पुलिस केंद्र परिसर जसीडीह में पुलिस अधिकारियों के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षण के दौरान राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, रांची से आए वैज्ञानिकों ने बताया कि देश में भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद जांच-पड़ताल की प्रक्रिया में आधुनिक तकनीकों और वैज्ञानिक तरीकों का महत्व और अधिक बढ़ गया है। नई तकनीकों के उपयोग से अपराध स्थल से सटीक साक्ष्य एकत्र कर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी मजबूत बनायी जा सकती है। प्रशिक्षण के पहले दिन पुलिस अधीक्षक सौरभ ने कहा कि दो दिवसीय प्रशिक्षण के पश्चात पुलिस अधिकारी वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से...