पूर्णिया, जून 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने अपने कार्यालय में त्रैमासिक अपराध बैठक आयोजित की। इस दौरान रेंज के सभी एसपी को उनके जिलों से अपराध जनित सम्पत्ति जब्ती के लिए टार्गेट दिया गया। रेंज से कुल 65 अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। इसमें पूर्णिया को 20 एवं बाकी सभी तीन जिलों कटिहार, अररिया एवं किशनगंज से 15- 15 अपराधियों को चिन्हित करने के लक्ष्य दिए गए। अब तक पूर्णिया, कटिहार एवं अररिया से 5- 5 एवं किशनगंज से 3 अपराधियों की सम्पत्ति जब्ती के लिए कोर्ट को प्रस्ताव भेजा गया है। बैठक में भूमाफिया, शराब माफिया एवं एनडीपीएस एक्ट के कुख्यातों की सम्पत्ति का ब्यौरा जुटाने एवं उनके खिलाफ प्रस्ताव भेजने पर फोकस रहा। इसके अलावा अन्य आपराधिक वारदातों से अर्जि...