पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।एसपी स्वीटी सहरावत ने मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव पर उनका मुख्य रूप से फोकस रहा। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए अपने अधीनस्थों को टिप्स दिया। उन्होंने चुनाव के मद्देनजर छापेमारी एवं गिरफ्तारियों में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वालों पर बारीक निगाह बनाए रखते हुए उनके खिलाफ आवश्यक प्रिवेंटिव एक्शन लेने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मादक पदार्थों की बरामदगी में निरंतता कायम रखने के लिए भी पुलिस पदाधिकारियों को कहा गया। चुनाव को लेकर सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया। खासकर संबंधित क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों का भोतिक सत्यापन एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ न...