लखीसराय, जुलाई 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में अपराध नियंत्रण एवं पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन समाहरणालय स्थित सभागार में किया गया। इस गोष्ठी में जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विगत माह में दर्ज विभिन्न आपराधिक मामलों की गहन समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए स्पीडी ट्रायल के तहत शीघ्र निपटारा कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा, महत्वपूर्ण मामलों में जीरो एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों की सूची को अद्यतन करने और उनकी शीघ्र ग...