पटना, जनवरी 13 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। मंगलवार को जारी बयान में प्रवक्ता ने कहा कि आए दिन हत्या, लूट, चोरी, डकैती और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। पटना के जानीपुर में होटल संचालक की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पटना के चौक थाना अंतर्गत दिनदहाड़े चाकू मार एक युवक की हत्या हो गई। जमुई में कोर्ट से लौट रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नालंदा के थरथरी में गला रेतकर एक युवक की हत्या कर दी गई। पटना के कदमकुआं में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे कलेक्शन एजेंट से पिस्तौल दिखाकर 3.90 लाख लूट लिए गए। ऐसा लग रहा है मानों अपराधियों के मन से वर्दी का खौफ खत्म हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...