बगहा, जून 7 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। अपराध की साजिश रचते पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से एक देशी रिवाल्वर व एक चाकू भी बरामद किया गया है। इसमें शिवगंज निवासी राजा आलम, हरदिया तूफानी कॉलोनी निवासी उत्तम कुमार उर्फ नन्हे व विनय कुमार, ब्लॉक रोड जमुनिया निवासी राहुल पासवान, आकाश कुमार व बेलवा निवासी सरफराज आलम शामिल हैं। एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि बाजार बेलवा निवासी मो. अफजल आलम उर्फ लाडले के घर के समीप लूट व डकैती की साजिश रच रहे थे। इसमें शिवगंज मुहल्ले में घटी फायरिंग मामले के अभियुक्त राजा आलम व उत्तम कुमार उर्फ नन्हे भी शामिल है। फायरिंग की घटना के बाद राजा व नन्हे की घटना के बाद तलाश जारी थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि बेलवा गांव में बदमाश एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक म...