चम्पावत, अगस्त 20 -- चम्पावत एसपी अजय गणपति ने पुलिस अधिकारियों को अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। मासिक अपराध गोष्ठी में उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। चम्पावत पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी हुई। बैठक में एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसपी ने गुंडा एक्ट, गैगस्टर, सीआरपीसी और पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने शत प्रतिशत नोटिस तामील कराने की हिदायत दी। यातायात नियमों का पालन नही करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने और अधिक से अधिक ई-चालान करने को हा। एसपी ने लम्बित मालों का निस्तारण...