भागलपुर, अक्टूबर 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। चुनावी माहौल को प्रभावित करने की आशंका के चलते स्थानीय स्तर पर संगठित अपराधियों की गतिविधियों पर गुप्त निगरानी शुरू कर दी गई है। खुफिया इनपुट के अनुसार इन अपराधियों द्वारा मतदान के दिन सीधे तौर पर मतदाताओं को प्रभावित करने की सूचना मिली है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जरायम की दुनिया से निकलकर नेता बने अपराधियों पर विशेष नजर रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने दिशा-निर्देश दिया है। दरअसल, ऐसे अपराधियों द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान स्थानीय स्तर पर कई तरह की गड़बड़ी करने की आशंका है। इनमें सैकड़ों की संख्या में ऐसे अपराधी हैं जो जरायम की दुनिया से बाहर तो निकल चुके है, लेकिन उनका नेटवर्क अभी भी प्रोफेशनल अपराधी से है। अब ये अपराधी पुलिस की नजर से बचकर ऑफलाइन मोड में किसी खास प्रत्...