फरीदाबाद, जनवरी 23 -- पलवल। थाना बहीन पुलिस ने पुलिस कार्य में बाधा डालने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर उद्घोषित अपराधी को छुड़ाया था। पुलिस ने कहा है कि मामले में सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस प्रवक्ता के जिला पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में थाना बहीन पुलिस ने वर्ष 2008 से उद्घोषित अपराधी घोषित जावेद को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के मामले में आरोपी ताहिर को गिरफ्तार किया है। थाना बहीन प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि 22 जनवरी 2026 को सूचना मिली थी कि जावेद निवासी आलीमेव अपने घर पर मौजूद है। जावेद थाना हथीन के एक मामले में माननीय अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसके घर पर दबिश देकर उसे काबू कर लिया। ...