नोएडा, जनवरी 23 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। आगामी गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से नोएडा पुलिस और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच चिल्ला बॉर्डर पर समन्वय गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान दोनों राज्यों की पुलिस के वरिष्ठअधिकारियों ने बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की। गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र बॉर्डर चेकिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर कड़ी नजर रखने तथा यातायात प्रबंधन को सुचारु बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली-नोएडा सीमा पर भारी आवाजाही को देखते हुए समन्वित कार्रवाई बेहद आवश्यक है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा चूक से बचा जा सके। बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर भी रणनीति तय की गई। दोनों...