किशनगंज, जनवरी 23 -- ठाकुरगंज। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस निष्पक्षता से कार्यरत है, लेकिन आम जनता का सक्रिय सहयोग अपराधी तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण का आधार बनेगा। यदि लोग सजग होकर पुलिस का साथ दें तो अपराध की जड़ें उखाड़ना संभव हो सकेगा। ये बातें एसपी ने बुधवार को कुर्लीकोट एवं गलगलिया थाना परिसर में आयोजित जन सुनवाई व पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम में कही। एसपी संतोष कुमार ने ड्रग्स, इंट्री माफिया समेत तमाम अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बिचौलियों व दलालों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि ये पुलिस के निष्पक्ष प्रयासों को बाधित करते हैं। उन्होंने अपील की कि किसी केस में बेवजह निर्दोष को न घसीटें, इससे जांच कमजोर होती है और बेगुनाह फंसते हैं। पुलिस 24गुणे7 सेवा के लिए तैयार है, पारद...