मधुबनी, जनवरी 13 -- लदनियां। अपराधियों ने मंगलवार को महुलिया गांव निवासी भैंसी व्यापारी हरिकिशोर यादव के साथ दिनदहाड़े लूटपाट की। हथियारबंद अपराधियों ने गिरबल जनता उच्च विद्यालय से पश्चिम स्थित पीडब्ल्यूडी सड़क पर घटना को अंजाम दिया। भैंसी व्यापारी से लगभग तीन लाख रुपए छीनकर अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक पर सवार हो भाग गए। घटनास्थल दोनवारी व महुलिया गांव के बीच में पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार तीन बाइक सवार अवैध हथियार लहराते हुए पीछा करते हुए आया और भैंस खरीद बिक्री करने वाले महुलिया गांव निवासी हरिकिशोर यादव से बंदूक की नोंक पर रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए। प्रभावित भैंसी खरीद - बिक्री करने वाले व्यापारी के द्वारा उक्त लूट की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। जानकार सूत्रों के अनुसार भैंस खरीद बिक्री करने वाले लोगों का भी आपराधिक इतिहास है...