बगहा, नवम्बर 5 -- बेतिया। नगर के हजारीमल धर्मशाला के समीप बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टामार कर एक महिला से मोबाइल फोन छीन लिया है । मोबाइल फोन छीनने के बाद अपराधी जनता सिनेमा चौक की ओर फरार हो गए। घटना 30 अक्टूबर की है। मामले में न्यू बस स्टैंड रोड निवासी किरण कुमारी ने नगर थाना में दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। किरण कुमारी ने एफआईआर में बताया है कि वह बाजार से शाम करीब पौने छह बजे टेंपो पर बैठी। शहीद स्मारक के सामने से हजारीमल धर्मशाला की ओर जाने वाली गली के समीप फोन करने के लिए अपना मोबाइल फोन निकाली। उसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी आए। बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने झपट्टामार कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। महिला ने पीछा किया लेकिन दोनों अपराधी जनता सिनेमा चौक की ओर फरार हो गए। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने ...