कन्नौज, दिसम्बर 22 -- कन्नौज, संवाददाता। वर्ष 2016 में हुए बहुचर्चित बुलंदशहर गैंगरेप कांड में आरोपियों जुबैर और परवेज को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने की खबर से तिर्वा क्षेत्र के गांव रामपुर बिनौरा के लोगों में संतोष और राहत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह फैसला न केवल पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में अहम है, बल्कि उस डर और दहशत की यादों पर भी विराम लगाता है, जिसने वर्षों तक पूरे इलाके को जकड़े रखा था। ग्रामीणों के अनुसार, साल 2010 के आसपास कुछ घुमंतू लोग आकर गांव के पास डेरा डालकर रहने लगे थे। धीरे-धीरे उनका खौफ इस कदर बढ़ गया कि ग्रामीण उनके डेरे के आसपास से गुजरने में भी डरने लगे थे। गांव के पूर्व प्रधान राम रतन पाल और ग्रामीण देशराज, रामपाल, रमेश व राकेश बताते हैं कि अपराध की आशंका और आपराधिक गतिविधियों की चर्चाओं से पूरे क्षे...