देवघर, जनवरी 24 -- देवघर। नगर थाना की पुलिस ने शिवगंगा के बगल स्थित एक भूखंड में अपराधियों के एकजुट होने की सूचना पर छापेमारी की, हालांकि इस कार्रवाई में पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग उक्त भूखंड में एकत्र होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन किया गया और देर रात शिवगंगा के समीप स्थित भूखंड में छापेमारी की गई। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन वहां से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। न ही कोई हथियार, आपत्तिजनक सामान या वाहन बरामद किया गया। पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। हालांकि इलाके में कुछ लोगों से संदिग्ध...